*एयर स्ट्राइक पर भारत के साथ फ्रांस, बोला- आतंकवादियों पर कार्रवाई होनी चाहिए*
*नाइ दिल्ली* भारत ने पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक कर पुलवामा में आतंकी हमले का जवाब दे दिया है। इससे पाकिस्तान सकते में है और दूसरे देशों को यह बताने की कोशिश कर रहा है कि भारत ने उसकी संप्रभुता पर हमला किया है। पाकिस्तान भारत को यह गीदड़भभकी भी दे रहा है कि वह इसका चौंकाने वाला जवाब देगा। पाकिस्तान की बौखलाहट को देखते हुए चीन ने उसे संयम बरतने को कहा है. दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया ने हिदायत दी है कि पाकिस्तान को खुद आतंकियों पर काबू पाना चाहिए। लेकिन फ्रांस ने दो कदम आगे बढ़ते हुए भारत की कार्रवाई का समर्थन किया है।
फ्रांस के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में फ्रांस भारत के साथ खड़ा है चाहे यह लड़ाई किसी भी रूप में लड़ी जा रही हो. आतंकवादियों पर कार्रवाई होनी चाहिए और उनका आर्थिक सहयोग करने वालों की जड़ें काट दी जानी चाहिए। फ्रांस का कहना है कि क्रॉस बॉर्डर टेररिज्म का से निपटने के लिए भारत ने जो कार्रवाई की है वह उसका अधिकार है। पाकिस्तान के क्षेत्र में आतंकवादी समूहों ने जिस तरह अपने अड्डे बना लिए हैं उस पर खुद पाकिस्तान को कार्रवाई करनी चाहिए।
आखिर में फ्रांस ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान को सेना के इस्तेमाल से बचना चाहिए जिससे इस इलाके में एक तरह की स्थिरता बनी रहे। इस्लामाबाद और दिल्ली को ऐसे आवश्यक कदम उठाने चाहिए जिससे मतभेदों को शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाया जा सके।
14 फरवरी की पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आत्मघाती हमला किया गया था जिसमें 40 जवान मारे गए थे. प्रधानमंत्री मोदी ने तभी कह दिया था कि आतंकवादियों ने भारी गलत कर दी है। सेना को खुली छूट दे दी गई. इसके बाद 26 फरवरी को तड़के एयरफोर्स के मिराज विमानों मे बड़ी कार्रवाई करते हुए बालाकोट में जैश के ठिकानों पर बमबारी कर उसके अड्डे को तबाह कर दिया। इसमें 300 आतंकवादियों के मारे जाने की खबर है. यहीं पर जैश आत्मघाती लड़ाकों को ट्रेनिंग देता था. सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि इस हमले में 42 आत्मघाती हमलावर भी मारे गए।