नई दिल्ली |
लग्जरी और एस.यू.वी. कारों के शौकीनों को सरकार बड़ा झटका देने की तैयारी कर रही है। केंद्र सरकार लग्जरी और एस.यू.वी. कारों पर सेस बढ़ाने के लिए आज अध्यादेश ला सकती है। जी.एस.टी. लागू होने केे बाद सरकार को ऑटोमोबाइल उद्योग से होने वाली कमाई प्रभावित हुई है, जिसके कारण सेस में बढ़ौतरी की जा रही है। इन कारों पर सेस 15 प्रतिशत से बढ़ाकर 25 प्रतिशत हो सकता है।
GST परिषद तय करेगी सेस में वृद्धि
गौरतलब है कि 7 अगस्त को वित्त मंत्रालय ने कहा था कि अरुण जेतली की अध्यक्षता वाली जी.एस.टी. परिषद ने केंद्र सरकार को सेस बढ़ाने के लिए कानूनी संशोधन करने का प्रस्ताव दिया है, जिसके तहत एस.यू.वी. कारों पर 15 फीसदी मौजूदा सेस दर को बढ़ाकर 25 फीसदी करने को कहा गया है। सूत्र के मुताबिक अध्यादेश पारित होने के बाद ही परिषद तय कर सकती है कि सेस में कितनी वृद्धि होगी।