हुगली |
पश्चिम बंगाल के भद्रेश्वर में हुगली नदी में बना एक लकड़ी का पुल हाई टाइड के कारण टूट गया, जिसमें 3 व्यक्तियों की मौत हो गई और करीब 70 अन्य लापता हैंं। पुलिस अधीक्षक सुकेश जैन ने कहा कि स्थानीय लोगों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए छोटी नौकाओं के जरिए 18 लापता लोगों का पता लगा लिया। उन्हें चंदननगर उप मंडलीय अस्पताल ले जाया गया जहां 2 महिलाओं सहित 3 लोगों को मृत घोषित कर दिया गया।
यह हादसा तब हुआ जब उत्तर 24 परगना जिले के श्यामनगर जाने वाले यात्री तेलिनिपारा में नदी पार करने के लिए बांस से बनी 150 फुट उंचे पुल पर बड़ी मोटर नौका का इंतजार कर रहे थे। फिलहाल बचाव अभियान जारी है। वहीं, हादसे पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दुख जताया है। उन्होंनेे राज्य सरकार की ओर से मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए का मुआवजा देने का ऐलान किया है।