नई दिल्ली |
एक गैंग को लोगों की हत्या कर पर्चा छोड़ना महंगा पड़ गया। पुलिस ने पर्चे में लिखे नामों के जरिए अमन खरखरी नाम के शूटर को पकड़ लिया। उसके साथ उसके 2 अन्य साथियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। द्वारका में कुछ दिन पहले किए गए कत्ल के बाद छोड़े गए पर्चे के सहारे पुलिस ने कातिलों के इस गैंग को धर दबोचा।
‘अपराधियों’ की करते थे हत्या
इन लोगों के गैंग का सरगना राकेश भारती था। हरियाणा के इस गैंग्स्टर की पुलिस मकोका के तहत कई साल से तलाश कर रही है। उसने अपने गैंग के जरिए अपने विरोधियों को ऐसे मारा जिससे लगे कि यह बहुत नेक काम हो। वह अपने विरोधियों को अपराधी की तरह पेश करता था। रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘गैंग के सदस्य हत्या के बाद पर्चा इसलिए छोड़ते थे जिससे कि मीडिया अटेंशन मिल सके। यह गैंग रात को गाड़ी में घूमते हुए अपने शिकार को गोली मार देता था। उनकी हिटलिस्ट में ड्रग डीलर, रेप और ऐसिड अटैक के आरोपी, जुंआरी और ‘देश-द्रोही’ शामिल थे। भारती ने द्वारका में विकास की हत्या इसलिए करवाई क्योंकि उसे शक था कि उसका अफेयर उसी के परिवार के किसी सदस्य से चल रहा है। इस हत्या के 24 घंटे बाद ही गैंग ने प्रदीप नाम के व्यक्ति को इसलिए मार दिया क्योंकि उसकी बाइक गैंग की गाड़ी से रगड़ गई थी।


