नई दिल्ली।
आतंकी फंडिंग की जांच कर रही राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी(एनआईए) का शिकंजा अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी पर कसता जा रहा है। ताजा मामले में एनआईए के निशाने पर गिलानी और उनके रिश्तेदारों की 14 संपत्तियां आईं हैं जिनकी कीमत 100-150 करोड़ रुपए आंकी जा रही है।
एक अंग्रेजी अखबार के अनुसार जिन संपत्तियों को लिस्ट में शामिल किया गया है उनमें कश्मीर में शिक्षण संस्थानों के अलावा रहवासी और कृषि भूमि हैं वहीं दिल्ली में कथित तौर पर गिलानी, उनके बेटे, नसीम और नईम के नाम पर फ्लैट भी है।
लिस्ट में सबसे ऊपर बारामुला के सोपोर में स्थित दूरु गांव में 7 एकड़ जमीन पर बना स्कूल है जिसकी कीमत 30 करोड़ आंकी गई है। खबरों के अनुसार एनआईए को पता लगा है कि यह जमीन 2001 में तहरीक-ए-हुर्रियत को दान की गई थी जो गिलानी का संगठन है।
इसमें से 5.3 एकड़ जमीन सीधे गिलानी को ट्रांसफर हुई वहीं बची हुए 1.7 एकड़ जमीन उनके बेटे नसीम को 2017 में ट्रांसफर की गई।


