नई दिल्ली।
नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा अपनी पांच दिवसीय भारत यात्रा के लिए दिल्ली पहुंचे। गुरुवार को उन्हें राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत स्वागत किया गया। इस दौरान वहां पीएम मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मौजूद थे।
स्वागत के बाद दोनों देशों के पीएम ने डेलीगेशन स्तर की वार्ता हुई जिसमें कई समझौतों पर हस्ताक्षर हुए। इसके तहत भारत नेपाल में 50 हजार घर बनाएगा। साथ ही ड्रग तस्करी रोकने के लिए भी करार किया गया।
इसके बाद एक साझा बयान में पीएम मोदी ने कहा कि भारत और नेपाल के संबंध हिमालय जितने पुराने हैं। नेपाल के विकास में भारत की अहम साझेदारी रही है, मुझे यकीन है कि नेपाल सभी वर्गों के हित में संविधान लागू किया जाएगा।
पीएम ने कहा हमने भारत और नेपाल के बीच साझेदारी की संभावनाओं पर विस्तार से बातचीत की। बाढ़ की बात करें तो मैंने भारत की तरफ से हर संभव मदद का प्रस्ताव फिर दोहराया है। पीएम ने डोकलाम को लेकर कहा कि भारत चाहता है कि विवाद पर नेपाल उसके हितों का ख्याल रखे।


