सुमावली।
कस्बे में बिछाई गई बिजली की केबल कुछ ही समय में खराब हो गई। जिसके कारण कस्बे के कुछ ट्रांसफार्मर फुंक गए। कस्बे के कुछ हिस्से में छह साल से बिजली नहीं हैं। उसके बावजूद भी उपभोक्ताओं को हजारों के बिल थमाए जा रहे हैं। शिकायत करते-करते उपभोक्ताओं की हालत खराब हो गई, लेकिन समस्या का समाधान अभी तक नहीं हुआ।
सुमावली कस्बे में सोसायटी के पास रखे कुछ ट्रांसफार्मर पिछले छह साल से खराब पड़े हैं जिन्हें बिजली कंपनी द्वारा बदला नहीं जा रहा। उपभोक्ताओं ने बताया कि कस्बे में बिजली कंपनी के ठेकेदार द्वारा घटिया क्वालिटी की केबल बिछाई गई थी जो कुछ समय बाद ही खराब हो गई।
केबल खराब होने के साथ ही कुछ ट्रांसफार्मर भी फुंक गए। ट्रांसफार्मर बदलने के लिए बिजली कंपनी को कई बार आवेदन दिए गए, ऑनलाइन शिकायत की गई। उसके बावजूद भी न तो केबल बदली गई और न ही ट्रांसफार्मर।
बिजली नहीं होने के बाद भी उपभोक्ताओं को हर महीने हजारों के बिल थमाए जा रहे हैं तथा बिल भरने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। कस्बे के सदर बाजार, मेला मैदान, स्टेशन रोड, चौधरी मोहल्ला आदि क्षेत्र में छह साल से बिजली नहीं पहुंच रही है।
उपभोक्ता बिजली समस्या से जूझ रहे हैं। उपभोक्ताओं से बिजली कंपनी को चेतावनी दी है कि शीघ्र ही क्षेत्र में बिजली की व्यवस्था नहीं की गई तो हम धरना-प्रदर्शन करेंगे और बिजली घर का घेराव करेंगे।
