नई दिल्ली।
अनशन कर रहे बर्खास्त मंत्री कपिल मिश्रा के खिलाफ अब ‘आप’ विधायक संजीव झा ने मोर्चा खोल दिया है और शनिवार को उनके घर अनशन करने पहुंच गए। हालांकि पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है। कपिल के घर जाने से पहले झा राजघाट पहुंचे और सवाल किया कि कपिल ने केजरीवाल को रिश्वत लेते कब देखा,अगर कपिल जवाब देते हैं तो मै खुद केजरीवाल के खिलाफ अनशन करूंगा।
इस मामले में कपिल मिश्रा ने भी जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि तो अब अरविंद केजरीवाल ने विधायकों से मेरे खिलाफ अनशन करने के लिए कहा है। मिश्रा ने लिखा कि सच से बचने के लिए कितने खेल करोगे सर।
इससे पहले अरविंद केजरीवाल के खिलाफ अनशन पर बैठे कपिल मिश्रा की हालत बिगड़ने लगी है लेकिन केजरीवाल टस से मस नहीं हो रहे हैं। इस बीच कपिल मिश्रा ने दावा किया है कि वो रविवार को एक और बड़ा खुलासा करेंगे और इसके साथ ही केजरीवाल के अंत की शुरुआत होगी और लोगों का केजरीवाल से भरोसा ही उठ जाएगा। इससे पहले मिश्रा शुक्रवार को राजघाट गए जहां से उन्होंने केजरीवाल पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे। कुछ देर यहां बैठेने के बाद वो फूट-फूटकर रोने लगे तो उनकी पत्नी ने उन्हें ढांढस बंधाया। इस दौरान कपिल बोले की अकेला महसूस कर रहा हूं इसलिए यहां आया हूं।
