नई दिल्ली ।
आम आदमी पार्टी (AAP) पर करोड़ों रुपयों को चंदा घोटाला करने का आरोप लगाने वाले दिल्ली के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा पर अब पलटवार हुआ है। दरअसल, 2 करोड़ रुपये का चंदा देने वाला ‘फ़र्ज़ी कंपनियों’ का मालिक सामने आया है।
उत्तर-पूर्वी दिल्ली के गंगा विहार के रहने वाले मुकेश शर्मा ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में कि ये चारों कंपनियां मेरी हैं और मैंने ही AAP को 2 करोड़ रुपये पार्टी फंड दिया है। चैनल से बातचीत में मुकेश ने दावा करते हुए कहा कि मैंने डिमांड ड्राफ़्ट बनवाकर चंदा दिया था। मुकेश की मानें तो वह राजनीतिक पचड़े में नहीं पड़ना चाहते थे, इसलिए जब यह मामला दो साल पहले उठा तब मीडिया के सामने नहीं आए।
मुकेश का कहना है कि वो अरविंद केजरीवाल को नहीं जानते और न ही उनसे मिले हैं। केवल चंदा देते समय पार्टी के सेक्रेटरी पंकज गुप्ता और खजांची संजू से मिले थे। मुकेश की मानें तो चंदा इसलिए दिया, क्योंकि उन्हें लगता था कि ये राजनीति में कुछ अच्छा करने आए हैं।
