भोपाल।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार से भेल ग्राउंड पर अनिश्चितकालीन उपवास पर बैठेगे। प्रदेश में शांति बहाली के उद्देश्य से वे एेसा कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार सीएम यहीं पर जनता की समस्या भी सुनेंगे। वल्लभ भवन की जगह वहीं से चलेगी सरकार। इस दौरान चौहान ने किसानों को चर्चा का खुला आमंत्रण भी दिया है।
शिवराज सिंह मीडिया से बोले कि जब-जब किसान पर संकट आया मैं वल्लभ भवन में नहीं बैठा, किसानों के बीच गया। शिवराज ने कहा कि उत्पादन की लागत व विपणन आयोग का गठन कर समस्या सुलझाएंगे। उन्होंने कहा कि जनता को सुरक्षा देना मेंरा राजधर्म है।
उनके अनुसार आज बच्चों को पत्थर थमा दिए हैं लेकिन उपद्रवियों से सख्ती से निपटेंगे। सीएम ने बताया कि वे 10 जून को 11 बजे भोपाल के भेल दशहरा मैदान पर चर्चा के लिए बैठेंगे और जब तक शांति नहीं कायम हो जाती तब तक उपवास रखेंगे।
