जम्मू |
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकियों में मुठभेड़ जारी है। जानकारी के मुताबिक, सेना ने यहां 3 आतंकियों को घेर लिया है और लगातार फायरिंग की जा रही है। वहीं, आतंकियों को बचाने के लिए स्थानीय लोग सुरक्षाबलों पर पत्थरबाजी भी कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि इन 3 आतंकियों में लश्कर का कमांडर जुनैद मट्टू भी शामिल है, जिसकी काफी दिनों से तलाश की जा रही थी।
पुलिसकर्मी की हत्या
वहीं, दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकवादियों ने गुरुवार को एक पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कांस्टेबल शब्बीर अहमद को कुलगाम में बोगंड स्थित उसके आवास के बाहर गोली मारी गई। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी।


