नई दिल्ली |
राष्ट्रपति चुनाव को लेकर BJP और कांग्रेस में दांवपेच जारी है। शह और मात के इस खेल में एक-दूसरे को टटोलने का दौर चल रहा है। शुक्रवार को राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार पर सर्वसम्मति बनाने के लिए राजनाथ सिंह और वेंकैया नायडू कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से उनके आवास पर जाकर मिले, हालांकि उम्मीदवार के ‘नाम’ से जुड़े सबसे अहम सवाल पर बात अटक गई।
राजनाथ-वेंकैया की सोनिया से मुलाकात के बारे में बताते हुए कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा, ‘BJP नेताओं ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को कोई नाम नहीं दिया, बल्कि उल्टा हमसे ही नाम पूछने की कोशिश की।’ आजाद ने कहा, ‘हम अपेक्षा कर रहे थे कि वे नाम बताएं, ताकि उस पर चर्चा हो सके। लेकिन सरकार की तरफ से कोई नाम नहीं आया। BJP नेताओं ने बताया कि उन्होंने इस बाबत कोई अंतिम फैसला नहीं किया है। जब तक हमारे सामने कोई नाम नहीं आता है, तब तक उम्मीदवार पर चर्चा और सहयोग का सवाल ही नहीं है।’


