बड़वानी।
कलेक्टरोरेट परिसर बड़वानी व शहर थाना क्षेत्र के बाद अब जिले के अन्य थाना क्षेत्रों में भी धारा 144 लगाई गई है। इसमें पाटी थाना क्षेत्र में भी प्रशासन ने धारा 144 लगा दी है।
प्रभारी तहसीलदार विनोद यादव ने एसपी से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर दंड प्रक्रिया के अंतर्गत जनसामान्य के स्वास्थ्य के हित, लोक शांति, कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए 23 अगस्त तक प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए हैं। आदेश जारी होने से अब थाना क्षेत्र की सीमा में बिना सक्षम अधिकारी के अनुमति के जुलूस, प्रदर्शन, धरणा आंदोलन, पुतला दहन जैसे कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जा सकेंगे। इसी प्रकार रैली, जुलूस यात्रा में बिना अनुमति बाइक व चार पहिया वाहन, हाथी, ऊंट, बैल इत्यादि भी शामिल नहीं किए जा सकेंगे। वहीं राजपुर तहसीलदार आशा परमार ने अनुभाग के चार थाना क्षेत्रों राजपुर, जुलवानिया, नागलवाड़ी और पलसूद में धारा 144 लगाई है।


