मुंबई |
चिप के जरिए पेट्रोल पंप से पेट्रोल चोरी करने वाले गिरोह के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रशांत नुलकर नाम के इस मास्टरमाइंड की गिरफ्तारी कर्नाटक के हुबली से हुई है। प्रशांत पूरे देश में पेट्रोल चोरी करने वाली चिप की सप्लाई करता था। 56 वर्षीय प्रशांत नुलकर गाड़ी में पेट्रोल डालने वाली मशीनें बनाने वाली कंपनी का पूर्व एंप्लॉयी था। नुलकर को आज मुंबई लाया जा सकता है।
चिप के जरिए पेट्रोल चोरी के मद्देनजर पिछले डेढ़ महीने के दौरान अकेले ठाणे के 98 पेट्रोल पंपों को सील कर दिया गया था। पुलिस का मानना है कि नुलकर अपने 47 वर्षीय साथी विवेक शेटे के साथ मिलकर पूरे देश में चिप की सप्लाई किया करते थे। डोंबिवली के विवेक को मई के महीने में उत्तर प्रदेश से अरेस्ट किया गया था।
गाड़ी में पेट्रोल डालने वाली डिस्पेंसिंग यूनिट्स के नोज़ल में चिप फिट की जाती थी, जिन्हें रिमोट से कंट्रोल किया जाता था। इस चिप के जरिए प्रति लीटर 20 मिलीलीटर पेट्रोल-डीजल की चोरी की जाती थी, जबकि ग्राहक पूरे पैसे देता था। मीटर रीडिंग पर इस चिप का कोई फर्क नहीं पड़ता था। ग्राहक को यह भनक भी नहीं लगती थी कि उसके साथ धोखाधड़ी की गई है।