*राहुल गांधी ने भ्रष्टाचार और सुरक्षा पर मोदी को दी खुली बहस की चुनौती*
लोकसभा चुनाव में अपनी सियासी जमीन बचाने के लिए सभी दल पूरे जोर लगा रहे हैं। जनता के लिए तरह के तरह के वायदे भी कर रहे हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस ने भी अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है, कांग्रेस ने घोषणा पत्र का नाम ‘हम निभाएंगे रखा है।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पत्रकारों से बात करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोला, उन्होंने मोदी को चुनौती देते हुए कहा कि भ्रष्टाचार, गरीबी और देश सुरक्षा को लेकर मुझसे बिबेट करें। मैं पीएम मोदी से खुली बहस करने के लिए तैयार हूं। उन्होंने कहा कि पीएम कभी प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं करते हैं।
आगे राहुल ने महिला की सुरक्षा और गरीबों की देखभाल और उनको आरक्षण देने की जरूरत है। मोदी छिप रहे हैं। पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए राहुल ने कहा कि मोदी मनरेगा योजाना को खराब बताते हैं, इस योजना से लाखों लोगों को रोजगार मिला है। देश की जनता जानती है मनरेगा योजना से गरीबों को कितना फायदा हुआ है।
अमेठी और वायनाड से चुनाव लड़ने के सवाल पर राहुल गांधी ने कहा कि उन्हें लगता है कि वे इस देश के निर्णय में शामिल नहीं होते, इसलिए मैं दक्षिण भारत को यह संदेश देना चाहता हूं कि हम आपके साथ हैं। यही कारण है कि मैं वायनाड से चुनाव लड़ना चाहता हूं, दरअसल एक पत्रकार ने सवाल पूछा था कि बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस से हिंदू वोटर्स नाराज हैं जिसकी वजह से राहुल ऐसी जगह से चुनाव लड़ रहे हैं, जहां क्रिश्चियन आबादी ज्यादा है।
जब पिछले साल इस मेनिफेस्टो की तैयारियां की जा रही थीं तब मैंने पी चिदंबरम और गौड़ा को दो निर्देश दिए थे, मैंने कहा कि यह बंद कमरे में बना मेनिफेस्टो नहीं है। यह भारत की जनता की सभी इच्छाओं की पूर्ति करने वाला होना चाहिए।
राहुल गांधी ने कांग्रेस पार्टी के मेनिफेस्टो पर बोलते हुए कहा कि इस मेनिफेस्टो में जो भी है वह सही है। मैं नहीं चाहता कि इस मेनिफेस्टो में कोई भी ऐसा झूठ हो जिसे पूरी न किया जा सके. हम हर दिन प्रधानमंत्री मोदी के झूठ सुनते हैं।