*जया प्रदा बोलीं- आजम खान को राखी बांधती थी, पर बहन की लाज न रखी*
Lok Sabha Election 2019 (लोकसभा चुनाव 2019): जयाप्रदा का कहना है कि वह आजम खान को राखी बांधती थी और उन्हें अपना भाई मानती थी लेकिन उन्होंने बहन की लाज नहीं रखी। जयाप्रदा ने कहा कि आजम खान ने मुझे नाचनेवाली, ठुमके वाली कहा था।
लोकसभा चुनाव 2019 की तारीखों की घोषणा के साथ ही प्रचार प्रसार शुरु हो गया है। इसके साथ ही नेता एक दूसरे के खिलाफ बयान देते नजर आ रहे हैं। कभी एक ही पार्टी के लिए चुनाव लड़ने वाले आजम खान और जयाप्रदा अब एक दूसरे को काफी खरी खोटी कहते दिख जा रहे हैं। जयाप्रदा अब सपा में नहीं रही और बीजेपी के टिकट पर रामपुर से आजम खान के खिलाफ चुनाव लड़ रही है।
जयाप्रदा का कहना है कि वह आजम खान को राखी बांधती थी और उन्हें अपना भाई मानती थी लेकिन उन्होंने बहन की लाज नहीं रखी। जयाप्रदा ने कहा कि आजम खान ने मुझे नाचनेवाली, ठुमके वाली कहा था तो यह सुनने के बाद मुझे उस वक्त लगता था कि जीने का कोई मतलब नहीं है।